Ayushman Oprater ID कैसे बनाएं? देखें पूरी प्रोसेस

ADVERTISEMENT

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा, इस योजना का लाभ पूरे देश के लोग उठा सकते हैं, इसके लिए उनको आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा, यदि वे आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाते हैं तो वे इस योजना से दूर हो जायेंगे यानी की वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।

यदि आप आयुष्मान मित्र बनना चाहते हैं, और आप अन्य लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं, तो आपके पास ऑपरेटर आईडी होनी चाहिए, आज मैं आपको इसी के बारे में यानी कि Ayushman Oprater ID कैसे बनाएं? विस्तार से बताने वाला हूं की कैसे आप आयुष्मान ऑपरेटर आईडी को बना सकते हैं, और आप फिर लोगों का आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड के लिए इसी आईडी के जरिए आवेदन कर सकते हैं, और Ayushman Card डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Ayushman Oprater ID कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा -

  • सबसे आपको आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट या फिर इस लिंक "https://beneficiary.nha.gov.in/" पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको "Login as" में "Operator" के सामने वाले रेडियो बटन का चुनाव करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपको नीचे स्थित "SIGN UP" का चुनाव करना होगा।
SIGN UP Ayushman Operator
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको आधार नंबर को दर्ज करना होगा, और इसके बाद उसी बॉक्स में स्थित "Validate" पर क्लिक करना होगा।
Validate ID
  • फिर आपको E-KYC मोड में Aadhar OTP का चयन करेंगे, फिर आप Consent देंगे, इसके बाद Allow पर क्लिक करेंगे, ऐसा करते ही आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उसे दर्ज करके  नीचे स्थित "Submit" बटन पर क्लिक करेंगे।
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको जानकारी को भरनी होगी -

Personal Information

इसमें आपको नाम, लिंग, उम्र, हाउस नंबर या गांव का नाम, राज्य का नाम, जिला का नाम, ई -मेल मोबाइल नंबर के बाद ओटीपी को दर्ज करके आपको अपनी एक फोटो को अपलोड करनी होगी।

नोट - ई -मेल दर्ज करते ही आपके ई -मेल पर एक मैसेज आयेगा, आपको उस मैसेज का ओपन करके लिंक पर क्लिक करना होगा।

Personal Information

Add Role Details

ओटीपी को दर्ज करते ही आपके नीच Add Role Details का अनुभाग आ जाएगा, आपको उसमें Parent Entity, Entity Type, Entity Name, User Role के बाद Application Type को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको "Add" पर क्लिक करना होगा।

Add Role Details

User Credentials

इस वाले अनुभाग में आपको यूजर नेम और पासवर्ड को क्रिएट करना होगा, फिर इसके बाद "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।

User Credentials

ऐसा करते ही "Account Created" का एक मैसेज आ जाएगा, आपको "Ok" बटन पर क्लिक करना होगा।

Account Created

इस तरह एक सप्ताह के अंदर आपकी ऑपरेटर आईडी अप्रूव हो जाएगी, आप उस आईडी के जरिए लॉगिन करके आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है?

हां, आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। 

क्या ऑपरेटर आईडी बनाते समय मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है?

हां, ऑपरेटर आईडी बनाते समय मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

आप किस वेबसाइट की सहायता से ऑपरेटर आईडी को बना सकते हैं?

ऑपरेटर आईडी की बनाने के लिए आपको इस वेबसाइट "https://beneficiary.nha.gov.in/" पर विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लेख
आवेदन करेंयोग्यता चेक करें
होस्पिटल लिस्ट देखेंबैलेंस चेक करें
लॉग इन करेंUMANG पोर्टल से सर्विसेज पाएं
आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखेंDigilocker से कार्ड डाउनलोड करें
स्टेटस चेक करेंऑपरेटर आईडी रजिस्टर करें
आयुष्मान कार्ड के लाभहेल्पलाइन नंबर