आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, इस योजना को 23 सितंबर 2018 में लागू किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराना है. इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवार तथा 50 करोड़ लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है.
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर किए गए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, इस कार्ड की मदद से इस योजना का लाभार्थी, आयुष्मान भारत के तहत लिस्ट अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सेवा प्राप्त कर सकता है.
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के तरीके
आप अपने आयुष्मान कार्ड को चार मुख्य तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं:
- NHA लाभार्थी पोर्टल (Beneficiary Portal) के माध्यम से
- डीजीलॉकर के माध्यम से
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से
NHA लाभार्थी पोर्टल (Beneficiary Portal) से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://beneficiary.nha.gov.in/ पर विजिट करें.
- अब आपके आपके सामने National Health Authority (NHA) पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.

- इसके बाद दाहिनी तरफ आपको लॉग इन का बॉक्स दिखेगा, यहाँ आप Beneficiary के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आप अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें.
- इसके बाद आप आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
- OTP और कैप्चा को दर्ज करके लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आप अपने राज्य और जिले का चुनाव करें, और Scheme सेक्शन में PMJAY का चुनाव करें.
- अब आप Family ID, Aadhaar Number, Name, Location - Rural, Location -Urban, PMJAY ID की मदद से खुद को वेरीफाई करें, और Ayushman Card Check करने के लिए Search बटन पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, आप इस पेज पर आपको उस आधार आईडी या फैमिली आईडी से जुड़े सभी PMJAY Card दिखने लगेंगे.

- अब आप अगर अपना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए Download Card के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से खुद को Verify करना होगा.
- ऐसा करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा.

इसके अलावा अगर आप चाहें तो दुसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:
- सबसे पहले आप https://bis.pmjay.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करें
- इसके बाद आप इस पोर्टल पर खुद को लॉग इन करें.
- अब Download Ayushman Card के विकल्प पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आप स्कीम का नाम, राज्य का नाम, और आधार नंबर की मदद से खुद को वेरीफाई करें.
- उसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए नागरिकों का नाम आयुष्मान सूची में होना बेहद ही जरुरी है. आवेदन की प्रक्रिया नीचे विस्तारपूर्वक प्रदान की गई है:
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://beneficiary.nha.gov.in/ पर विजिट करें.
- उसके बाद दाहिनी कोने में मौजूद लॉग इन बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर और OTP की मदद से लॉग इन की प्रक्रिया को पूरा करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपने लोकेशन की डिटेल्स डालकर उस लोकेशन के सभी योग्य नागरिकों की सूची या आयुष्मान कार्ड लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं.

- अब आयुष्मान कार्ड सूची में आप पात्र नागरिकों का नाम देख सकते हैं, जिन नागरिकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनके नाम के आगे Card Status में Not-Generated दिखाई देगा.
- अब अगर आप आयुष्मान कार्ड आवेदन करना चाहते हैं, तो आप Action बटन के ऊपर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप आधार OTP की मदद से खुद का KYC पूरा करें, और अपना एक हालिया फोटोग्राफ क्लिक करके अपलोड कर दें.

- इसके बाद आप अतिरिक्त विवरण जैसे- मोबाइल नंबर, धर्म, जन्मतिथि, पिनकोड, जिला, और गाँव आदि को दर्ज करें.
- उपरोक्त विवरणों को दर्ज करने के बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें.

उपरोक्त प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड कुछ दिनों में अप्रूव हो जाएगा, कार्ड के बन जाने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.