Ayushman Card Login कैसे करें? देखें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

आयुष्मान भारत योजना का लोकार्पण केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में किया गया था, इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार का लक्ष्य था की गरीब लोगों का भी इलाज 5 लाख तक कराया जा सकें, जिसके द्वारा उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सकें बहुत से पैमाने पर यह योजना कारगर साबित हुई है, या इस योजना का लाभ बहुत से लोगों को मिला है और बहुत से लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत हो रहे हैं। साथ ही इस योजना के तहत लोगों का Ayushman Bharat Health Account भी खुलवाया जा रहा है.

ऐसे में मैं आपको Ayushman Card Login कैसे करें जैसे पहलुओं पर चर्चा करूंगा की आप कैसे या किन चरणों का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त लॉगिन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है के बारे में भी जानकारी प्रदान करूंगा, ताकि आपको लॉगिन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

लॉग इन प्रक्रिया

पहले इस योजना के लिए लॉगिन केवल ऑपरेटर ही कर सकते थे, परंतु आप सरकार ने इस प्रक्रिया को और भी आसान बनाते हुए इसके पोर्टल पर ऐसी सुविधा को दे दिया है कि अब कोई भी जाकर इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है, उसे बस नीचे बताए गए चरणों का अनुकरण करना होगा -

  • सबसे पहले उसे आयुष्मान की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इस लिंक "https://beneficiary.nha.gov.in/" का सहारा ले सकते है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, तब आपके समक्ष एक पेज प्रकार होकर सामने आ जाएगा, जिसमें नीचे आपको लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
  • अब आपको उस विंडो में "Login as" में जा करके Beneficiary के सामने वाले रेडियो बटन का चुनाव करना होगा।
Beneficiary Login
  • फिर इसके बाद आपको नीचे अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, फिर उसके बाद मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में ही स्थित "Verify" बटन पर क्लिक करना होगा।
Verify Login
  • वेरिफाई बटन पर क्लिक करते ही आपके दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उस ओटीपी को नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करना।होगा।
  • अब इसके बाद आपको कैप्चा को नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करके "Login" बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी या आप लॉगिन हो जाएंगे.

BIS Login प्रक्रिया

इसके अलावा कार्डधारक चाहें तो Beneficiary Identification System पोर्टल के जरिए भी लॉग इन कर सकते हैं, इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://bis.pmjay.gov.in/ पर विजिट करें.
  • उसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा और OTP दर्ज करें.
  • अब आप नीचे दिए गए लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर दें.
BIS Login
महत्वपूर्ण लेख
आवेदन करेंयोग्यता चेक करें
होस्पिटल लिस्ट देखेंबैलेंस चेक करें
लॉग इन करेंUMANG पोर्टल से सर्विसेज पाएं
आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखेंDigilocker से कार्ड डाउनलोड करें
स्टेटस चेक करेंऑपरेटर आईडी रजिस्टर करें
आयुष्मान कार्ड के लाभहेल्पलाइन नंबर